मुरादाबाद, फरवरी 1 -- हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद (ईपीसीएच) ने बजट को निर्यात बढ़ाने के लिए रणनीतिक रूपरेखा तय करने वाला माध्यम बताया है। ईपीसीएच के चेयरमैन दिलीप बैद ने बताया कि बजट में नौ नई वस्तुओं के लिए शुल्क मुक्त आयात का प्रावधान किया गया है। इलेक्ट्रिक लैंप, टेबल लैंप, दीवार लैंप, छत, दरवाजा लैंप, खिड़की, गार्डन लैंप, वायर रोल, क्रिसमस डेकोरेशन फिटिंग के लिए इलेक्ट्रिक पार्ट्स का अब निर्यातक शुल्क मुक्त आयात कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...