प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज। केंद्रीय बजट पर युवाओं ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी। कहा कि इस बार पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। वहीं, उच्च शिक्षा में दिए गए बजट पर छात्रों ने सवाल भी उठाए हैं। शोध छात्रा छवि बरन ने कहा कि बजट-2025 में शहरी क्षेत्र में प्रदूषण और अपशिष्ट प्रबंधन तथा पर्यावरण के लिए अधिक धन आवंटन पर ध्यान दिया जाना स्वागत योग्य कदम है। वर्तमान में इस क्षेत्र में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे आम आदमी का जीवन खुशहाल हो सके। एलएलएम छात्रा साधना ने कहा कि तकनीक, स्टार्टअप, शिक्षा तथा एआई के लिए अधिक धन आवंटन सराहनीय कदम है। इससे उदीयमान भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। भ्रष्टाचार नियंत्रण की दिशा में सफलता मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...