नई दिल्ली, जनवरी 31 -- बजट 2025-26 पेश किए जाने से ठीक एक दिन पहले रेलवे स्टॉक्स में बुलेट ट्रेन सी तेजी आई है। रेल कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 12 पर्सेंट तक का उछाल देखने को मिला है। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), रेलटेल, आईआरसीटीसी (IRCTC), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इरकॉन इंटरनेशनल, जुपिटर वैगन्स और टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग समेत ज्यादातर रेल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। जुपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons) के शेयर सबसे ज्यादा 12 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। 9% से ज्यादा चढ़ गए रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयररेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर शुक्रवार को BSE में 9.01% की तेजी के साथ 476.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने इंट्राडे में 481.05 रुपये के लेवल को छुआ। पिछले 5 दिन में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर...