भभुआ, फरवरी 1 -- पार्क, खेल मैदान, पोखरा, अस्पताल, सड़क, प्रकाश, स्कूल, डेयरी फार्म, हाट, बाजार, पेयजल जैसी सुविधा मिलने की उम्मीद जल व स्वच्छता के काम के लिए धन राशि वित्त पोषित करने का प्रावधान केंद्रीय वित्त मंत्री ने आयोजना क्षेत्र के विकास में सुधार की कही है बात (बजट) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। संसद में शनिवार को आमज बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आयोजना क्षेत्र के विकास में सुधार करने के प्रावधान की बात बताई गई है। इस क्षेत्र में जल व स्वच्छता के काम के लिए धन राशि वित्त पोषित करने की भी बात कही गई है। उनकी इस घोषणा से कैमूर के आयोजना क्षेत्र व इसमें निवास करनेवाले लोगों का विकास होने की उम्मीद बढ़ जाएगी। पार्क, खेल मैदान, पोखरा, अस्पताल, सड़क, प्रकाश, स्कूल, डेयरी फार्म, हाट, बाजार, पेयजल जैसी सुविधाएं मिलने...