बक्सर, फरवरी 18 -- बोले नितिन नवीन नितिन नवीन ने केंद्रीय बजट को बताया बिहार के विकास का बजट बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, कोशी विकास के विस्तार पर जोर है फोटो संख्या-21 कैप्सन- मंगलवार को ज्योति चौक के पास प्रेस वार्ता करते नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, प्रदीप दूबे व अन्य। बक्सर, हमारे संवाददाता। केंद्रीय बजट बिहार के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण है। यह बजट बेहतरीन है और इससे देश के साथ-साथ बिहार का भी चौमुखी विकास होगा। पहले बजट सिर्फ विजन के साथ बनता था, लेकिन अब बजट गोल (समग्र विकास को ध्यान में रखकर) बनाया गया है। उक्त बातें आवास एवं विकास विभाग तथा कानून मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं। कहा कि राज्य में मखाना बोर्ड की स्थापना से किसानों को फायदा होगा। कोशी क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी राशि स्वीकृत की गई है। ...