नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- POCO M8 Pro Leaks: POCO M8 और POCO M8 Pro ब्रांड के अगले स्मार्टफोन लाइनअप होने वाले हैं। यह जानकारी दोनों फोनों के बारे में सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के माध्यम से सामने आई है। अब, POCO M8 सीरीज के बारे में लगभग सब कुछ, जिसमें उनके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन रेंडर शामिल हैं, लीक हो चुका है। लीक डिटेल से पता चलता है कि POCO M8 Pro में एक बड़ा 6.83-इंच OLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट शामिल हैं जो इस प्राइस में शानदार व्यूइंग अनुभव देगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 4 प्रोसेसर जैसे पावरफुल चिपसेट के साथ आ सकता है, जो रोजमर्रा के कामों और गेमिंग दोनों में दमदार परफॉर्मेंस दे सकता है। POCO M8 Pro के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन डिटेल्स लीक रिपोर्ट के मुताबिक POCO M8 Pro में 6.83-इंच का OLED डि...