भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 22 मार्च को सीनेट की बैठक तय है। ऐसे में कॉलेजों से भेजे जाने वाले बजट की समीक्षा कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई। उन्होंने मुख्यालय लौटने के साथ ही समीक्षा की, लेकिन भेजे गए बजट में विसंगतियों की भरमार मिली है। इसको लेकर कुलपति नाराज हुए। उन्होंने सख्त लहजे में ऐसे कॉलेजों को चिह्नित करने को कहा है। साथ ही कहा है कि यदि दो दिनों के भीतर त्रुटि सुधार नहीं होती है तो कॉलेज के प्राचार्य/प्रोफेसर इंचार्ज, बर्सर और एकाउंटेंट का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि बजट में काफी त्रुटियां हैं। किसी शिक्षक का विभाग बदल दिया गया है तो किसी के जन्मतिथि में परिवर्तन है। जो शिक्षक जिस विषय के नहीं हैं उन्हें उस विषय में दर्शाया गया है। राशि भी काफी कम क...