हल्द्वानी, फरवरी 19 -- हल्द्वानी,संवाददाता। बजट सत्र से ट्रांसपोर्टर और मोटर व्यवसायियों को राहत की उम्मीद है। उनका कहना है कि लंबे समय से माइनिंग के बंद होने से उनका व्यवसाय पूरी तरह घाटे में चल रहा है। उन्होंने सरकार से हितों का संरक्षण करते हुए हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी करने की मांग की है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर में बैठक की। उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि खड़िया खनन न होने से परिवहन व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उनके सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है। महासंघ के अध्यक्ष राकेश जोशी, प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा और ट्रांसपोर्टर बृजेश तिवारी ने कहा कि भारी संख्या में खड़िया माइन में लगे ट्रक खड़े हो गए हैं। इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने बैंक से ऋण लेकर ट्रक खरीदे हैं उनके लिए बै...