रांची, फरवरी 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में विभिन्न विभागों का जवाब देने के लिए मंत्रियों को इसका प्रभार दिया गया है। इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्री दीपक बिरुवा को कार्मिक, मंत्रिमंडल और मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं, मंत्री चमरा लिंडा को महिला बाल विकास विभाग और सामाजिक सुरक्षा विभाग, मंत्री रामदास सोरेन को विधि, सूचना, जनसंपर्क व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभारी बनाया गया है। इनके अलावे मंत्री योगेंद्र प्रसाद को गृह, ऊर्जा व खान भूतत्व विभाग और मंत्री सुदिव्य कुमार को पथ निर्माण, भवन निर्माण और वन विभाग का प्रभार दिया गया है। विभिन्न विभागों का प्रभार पाने वाले मंत्री बजट सत्र संबंधित विभाग के प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, संचिका, व...