नई दिल्ली, मार्च 8 -- - आयकर, आपदा प्रबंधन, रेलवे, आव्रजन व विदेशी जैसे अहम विधेयक भी सरकार के एजेंडे में - वित्तीय कामकाज को रहेगी प्राथमिकता, मिलेगी वित्त विधेयक को मंजूरी बजट सत्र के दूसरे चरण में सरकार का मुख्य उद्देश्य वित्त विधेयक 2025 को पारित करवाना है। 35 विधेयक संसद में लंबित हैं फिलहाल कुल 26 राज्यसभा और 9 विधेयक लोकसभा में लंबित नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में सरकार के पास वित्तीय कामकाज के साथ कई विधेयकों का बड़ा एजेंडा है। सत्र का प्रमुख काम वित्त विधेयक को मंजूरी देना है। हालांकि, सबकी नजर वक्फ (संशोधन) विधेयक-2024 पर रहेगी, जिसे जेपीसी की सिफारिशों के बाद संसद में पेश और पारित कराया जाना है। सत्र में आयकर विधेयक, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, रेलवे ( संशोधन) विधेयक, आव्रजन व विदेशी वि...