रांची, फरवरी 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा विधायक राज सिन्हा ने बजट सत्र के तीसरे दिन ऊर्जा मित्रों के बकाया राशि, बिजली बिल के नाम पर ठगी करने और कई माह से नहीं आ रहे बिजली बिल के मुद्दे को उठाते हुए जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि धनबाद जिले में 475 ऊर्जा मित्रों का 4 करोड़ से ज्यादा का बकाया है। 12 माह से इन्हें पैसे नहीं मिले रहे। बुर्जुग दंपतियों से मीटर रिसार्च के नाम बड़ी राशि ठगी जा रही जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले सार फिर ईएमटी ऊर्जा मित्रों का पैसा लेकर भाग चुकी है। इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद बोले, बिजली बिल निकालने के लिए एप डाउनलोड करना पड़ता है। ईएमटी कंपनी में जो ऊर्जा मित्र अच्छे थे, उन्हें ऊर्जा सारथी में समायोजित कर लिया गया है। कंपनी पर कार्रवाई कर 2.84 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं। मामला अभी हाईक...