नई दिल्ली, जनवरी 30 -- - सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने की महाकुम्भ में भगदड़ पर चर्चा की मांग - वित्तीय कामकाज, वक्फ संशोधन समेत 16 विधेयक लाने की तैयारी 36 दलों के 52 नेताओं ने भाग लिया सर्वदलीय बैठक में नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। संसद के बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने महाकुम्भ में हुई भगदड़ पर चर्चा कराने की मांग की है। हालांकि, सरकार ने इस मुद्दे पर साफ किया कि किस मुद्दे पर चर्चा होनी है, यह फैसला सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में लिया जाएगा। बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार ने सभी दलों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि संसद का बजट सत्र सार्थक हो। बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। शुक्रवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में ...