बरेली, फरवरी 21 -- स्मार्ट सिटी बरेली को जलभराव से मुक्ति करने के लिए अर्बन फ्लड और स्टार्म वाटर ड्रेनेज योजना ने बड़ी राहत दी है। बारिश में जलभराव के संकट से जूझ रहे 18 से 22 वार्डों में रहने वाली 4 लाख से अधिक आबादी को राहत मिलने जा रही है। प्रदेश सरकार ने योजना में एक हजार करोड़ का प्रावधान किया है। बरेली से शासन को स्वीकृत के लिए भेजे 65 करोड़ मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। जिसके तहत ढाई से तीन किलो मीटर लंबे नाले का निर्माण किया जाना है। शहर में बदहाल पड़े ड्रेनेज सिस्टम को सुधारने के लिए नगर निगम ने बड़ी प्लानिंग पर काम शुरू होने की उम्मीद बढ़ गई है। अर्बन फ्लड जलप्लावन नियंत्रण स्ट्रार्म वाटर ड्रेनेज योजना के तहत हर वार्ड में मास्टर एक्शन प्लान बनाने की कवायद तेज हो गई है। ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर करने के लिए योजना पर काम किया जा रहा है...