नई दिल्ली, फरवरी 1 -- बजट डे पर रेल कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट आई है। रेल कंपनियों के शेयर शनिवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेलटेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर लुढ़क गए हैं। रेल स्टॉक्स में टेक्समैको रेल के शेयरों में 9.59 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर गिरावट के साथ 177.75 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं, रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 9.03 पर्सेंट की गिरावट के साथ 433.45 रुपये पर बंद हुए हैं। रेल विकास के शेयर शुक्रवार को तेजी के साथ 475.45 रुपये पर बंद हुए। 221 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने के बाद भी टूटे रेलटेल के शेयररेलटेल कॉरपोरेशन के शेयर शनिवार को BSE में 6.79 पर्सेंट की गिरावट के साथ 379 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के श...