नई दिल्ली, अगस्त 30 -- आज के वक्त में बीमारियों मुख्य वजह खराब पानी को माना जाता है। दरअसल बड़े पीने का स्वच्छ पानी लगातार दूषित हो रहा है। साथ ही पानी में मिनरल्स की कमी हो रही है, जिसकी वजह से नई-नई बीमारियां हो रही हैं। ऐसे में डॉक्टर खूब सारा स्वच्छ पीने के पानी की सलाह देते हैं। इसके लिए घर पर एक अच्छी क्वॉलिटी का वाटर प्यूरीफायर होना चाहिए। वैसे तो मार्केट में कई तरह के वाटर प्यूरीफायर मौजूद हैं, लेकिन हम आपकी सुविधा के लिए कुछ वाटर प्यूरीफायर के कुछ शानदार ऑप्शन लेकर आये हैं.. यह एक प्रीमियम घरेलू वॉटर प्यूरीफायर है, जो RO + UF + TDS कंट्रोल और UV LED टैंक जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें 8 लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी है और यह हर प्रकार के जल स्रोत जैसे टैंकर, बोरवेल या म्युनिसिपल पानी को साफ कर सकता है। इसकी UV इन-टैंक टेक्नो...