रांची, मार्च 3 -- रांची। आजसू पार्टी के प्रवीण प्रभाकर ने हेमंत सरकार के बजट को हवा-हवाई बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाने वाला है और राज्य में बढ़ते आर्थिक संकट का दस्तावेज है। बजट में झारखंड आंदोलनकारियों के कल्याण को नजरअंदाज कर दिया गया है। राज्य सरकार एक ओर कई नए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल खोलने की बात कर रही है, लेकिन पुराने मेडिकल अस्पतालों के खस्ताहाल पर कोई चिंता नहीं दिखती। राज्य सरकार केंद्र के पैसों का रोना रो रही है, लेकिन अपना आर्थिक तंत्र दुरुस्त करने पर कोई ध्यान नहीं दे रही। समेकित औद्योगिक विकास के रोड मैप का भी अभाव है और पहाड़ी इलाकों में कृषि उत्पादन एवं पशुपालन की दृष्टि का भी अभाव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...