नई दिल्ली, फरवरी 11 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो (2025 Bharat Mobility Global Expo) में ई-विटारा (e-Vitara) का प्री-प्रोडक्शन वर्जन दिखाया था, जबकि टोयोटा (Toyota) ने अर्बन क्रूजर ईवी (Urban Cruiser EV) को अनवील किया था। ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV Heartect-e EV प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी और दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ आएंगी। आइए जरा विस्तार से इनकी कुछ खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति, महिंद्रा से होंडा की इन 10 कारों पर मिल रही Rs.4 लाख तक की छूटबैटरी पैक ऑप्शन इन दोनों इलेक्ट्रिक कारों के बैटरी पैक ऑप्शन की बात करें तो इसमें पहला बैटरी ऑप्शन 49kWh (लोअर वैरिएंट) का हो सकता है, जो 144PS की पावर और 192.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, दूसरा बैटरी पैक 61kWh का (हायर वैरिएंट) है, जो 174...