नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारतीय मार्केट में हाइब्रिड एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए हुंडई भी अब इस सेगमेंट में बड़ा दांव खेलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी आने वाले सालों में कई नई हाइब्रिड एसयूवी लॉन्च करने जा रही है जिनमें नेक्स्ट जनरेशन हुंडई क्रेटा, एक बिल्कुल नई तीन-रो SUV और ग्लोबली पॉपुलर पैलिसेड शामिल हैं। इन मॉडलों में न सिर्फ दमदार इंजन और लेटेस्ट डिजाइन मिलेगा बल्कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं तीनों अपकमिंग हाइब्रिड मॉडलों के बारे में विस्तार से।हुंडई क्रेटा हाइब्रिड हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग एसूयवी क्रेटा को 2027 तक नए डिजाइन और नए प्लेटफॉर्म के साथ लॉन्च करेगी। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलें...