नई दिल्ली, मई 20 -- टीवीएस आने वाले 6 से 8 महीनों में भारतीय मार्केट के लिए कई नए मॉडल तैयार किए हैं। होसुर स्थित यह टू-व्हीलर ब्रांड मोटरसाइकिलों के मिडिलवेट एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखेगा। साथ ही यामाहा एरोक्स और हीरो जूम को टक्कर देने के लिए 150cc स्कूटर भी पेश करेगा। इसके अलावा, कंंपनी भारत का पहला CNG स्कूटर भी लॉन्च सकती है। आइए ऐसी ही 5 मोस्ट-अवेटेड टीवीएस बाइक और स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।टीवीएस RTX 300 टीवीएस RTX 300 के भारतीय मार्केट में सितंबर, 2025 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है। यह देश में अब तक की पहली TVS एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। इस ADV बाइक में बिल्कुल नया 299cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जिसका पावर आउटपुट 35bhp और पीक टॉर्क 28.5Nm होगा। यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर को टक्क...