नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारत का ऑटोमोबाइल बाजार जुलाई 2025 में जबरदस्त हलचल देखने वाला है। इस महीने कई नई कारें लॉन्च हो रही हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक MPV से लेकर लग्जरी सेडान और पॉपुलर SUV का अपडेटेड वर्जन शामिल है। अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- भले फिर बिक्री में नंबर-1 बनी मारुति, लेकिन डिमांड में इस कंपनी ने मार ली बाजी1. किआ कैरेंस क्लैविस EV-लॉन्च डेट: 15 जुलाई किआ कैरेंस क्लैविस EV की लॉन्च डेट 15 जुलाई हो सकती है। किआ (Kia) की पॉपुलर MPV कैरेंस क्लैविस (Carens Clavis) अब इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है। यह कार 15 जुलाई को लॉन्च होगी। हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) EV वाला पावरट्रेन मिलेगा। इसमें दो बैटरी विकल्प 42 kWh और 51.4 kWh है। ...