नई दिल्ली, अगस्त 24 -- रॉयल एनफील्ड अपने आने वाले समय के लिए बड़ी तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी मौजूदा बाइक्स को अपडेट किया था। अब कंपनी का फोकस नए सेगमेंट्स पर है। सबसे ज्यादा जोर 450cc फैमिली को और बड़ा करने पर दिया जा रहा है क्योंकि ये सेगमेंट आजकल राइडर्स के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी 650cc से 750cc के बीच नई बाइक्स पर भी काम कर रही है जिससे आने वाले सालों में ग्राहकों के पास और ज्यादा ऑप्शंस होंगे। इतना ही नहीं, कंपनी अपनी 350cc सीरीज यानी बुलेट 350 और मिटीयोर 350 को भी नए कलर और ग्राफिक्स के साथ रिफ्रेश करने वाली है।कैफे रेसर बाइक भी करेगी एंट्री रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉयल एनफील्ड 450 सीसी प्लेटफॉर्म पर एक नई कैफे रेसर बाइक भी बना रही है जो 2026-27 तक लॉन्च हो सकती है। इसे हाल ही में लॉन्च हुई ट्रायम...