नई दिल्ली, मई 4 -- भारतीय मार्केट में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मौजूदा समय में देश में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 50 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है। इसे देखते हुए होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) डोमेस्टिक मार्केट में कई नए एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही 3 अपकमिंग एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।Honda Elevate EV होंडा अपनी पॉपुलर एसयूवी एलिवेट के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलिवेट ईवी साल 2026 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। एलिवेट एसयूवी पर बेस्ड होने के कारण इसका नाम अलग होगा जबकि स्टाइल भी अलग होगी। हालांकि, अभी ईवी की रेंज के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही...