नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हाइब्रिड कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनियां आने वाले सालों में भारतीय मार्केट के लिए कई नए हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाइब्रिड से चलने वाली कारों में पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में ज्यादा माइलेज मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं आने वाले टाइम में भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही तीन मोस्ट-अवेटेड हाइब्रिड एसयूवी के बारे में विस्तार से।किआ सेल्टोस हाइब्रिड दिग्गज कार निर्माता किआ साल 2026 की पहली छमाही में भारत में नई पीढ़ी की सेल्टोस लॉन्च करेगी। यह भारतीय मार्केट में ब्रांड की हाइब्रिड तकनीक की शुरुआत करेगा। इस एसयूवी में कॉस्मेटिक बदलावों के अलावा, नेचुरली-एस्पिरेटेड 1.5 लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल...