नई दिल्ली, जून 13 -- भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मार्केट में इस सेगमेंट की डिमांड को देखते हुए कई दिग्गज स्कूटर निर्माता आने वाले दिनों में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग मॉडल के बारे में विस्तार से।सुजुकी ई-एक्सेस सुजुकी इंडिया ई-एक्सेस के लॉन्च के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में डेब्यू करने के लिए तैयार है। सुजुकी ई-एक्सेस इस महीने यानी जून, 2025 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसमें 3.07 kWh क्षमता का लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक होगा जिसे 4.1 kWh इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएग...