नई दिल्ली, मई 12 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार हाइब्रिड कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। हाइब्रिड कारों में पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन वाले मॉडल की तुलना में बेहतर माइलेज मिलता है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता आने वाले दिनों में अपने कई हाइब्रिड मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड 5 अपकमिंग कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।किआ सेल्टोस हाइब्रिड किआ साल 2026 की शुरुआत में ग्लोबली अगली पीढ़ी की सेल्टोस को पेश करने की तैयारी कर रही है। जबकि भारत में इसे उसी साल बाद में लॉन्च किया जाएगा। आने वाले मॉडल में ज्यादा आक्रामक डिजाइन, नया केबिन और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई किआ सेल्टोल हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन से लैस हो सकत...