नई दिल्ली, जून 5 -- होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने साल 2025 में अब तक कोई नया मॉडल लॉन्च नहीं किया है। हालांकि, अब कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में एक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV और एक नई 7-सीटर SUV पेश करने के साथ एक्शन में आ जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग दोनों एसयूवी साल 2027 तक मार्केट में आ जाएगी। आइए जानते हैं होंडा की ऐसी ही अपकमिंग दोनों एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- देश की नंबर-1 SUV पर भी आया बंपर डिस्काउंट, कीमत सिर्फ Rs.6 लाखहोंडा 5-सीटर ईवी होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी अगले 9-12 महीनों में भारत में पेश किया जाएगा। अपकमिंग होंडा इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 5-सीटर मिड-साइजा ईवी होगी जिसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा ईवी, मारुति ई-विटारा और महिंद्रा बीई 6 से होगा। बता दें कि हाल ही में कंपन...