नई दिल्ली, जून 22 -- भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा (Mahindra) की एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है। अब कंपनी अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केट में अपने कई नए एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में पॉपुलर कारों का अपडेटेड वर्जन भी शामिल है। बता दें कि इन अपकमिंग कारों को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी के मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग तीन एसयूवी मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।महिंद्रा थार फेसलिफ्ट महिंद्रा अपनी ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार 3-डोर के मिड-साइकिल अपडेट पर काम कर रही है। हाल ही में देश में इसका टेस्ट म्यूल देखा गया है। अगले साल यानी 2026 में लॉन्च होने वाली थार फेसलिफ्ट में थार रॉक्स से डिजाइन एलिमेंट लिए जाएंगे जिसमें ग्रिल, बंपर, हेडलाइट्स और ट...