नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- 2025 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की है। इस एडवेंचर टूरर में कुछ शानदार अपडेट्स दिए गए हैं। इस मोटरसाइकिल में नए डिजाइन के साथ-साथ फ्यूल टैंक से लेकर टेलगेट तक नए कलर भी शामिल किए गए हैं। इससे इसका लुक और भी शार्प हो गया है। रेडिएटर कवर अब गहरे सिल्वर रंग में उपलब्ध हैं, जो बोल्ड V4 डिकल्स और स्विंगआर्म व बॉडीवर्क पर काले और ग्रे फिनिश के साथ और भी कंट्रास्ट प्रदान करते हैं। बेहतर लाइट के लिए LED हेडलाइट्स को भी अपग्रेड किया गया है, जबकि बाइक डुकाटी रेड, थ्रिलिंग ब्लैक और आर्कटिक व्हाइट कलर्स में उपलब्ध होगी। मल्टीस्ट्राडा V4 S में डुकाटी के अपडेटेड स्काईहुक सेमी-एक्टिव सिस्टम के रूप में नया सस्पेंशन हार्डवेयर दिया गया है, जो फोर्...