नई दिल्ली, अगस्त 3 -- इस महीने भारतीय टू-व्हीलर बाजार में नए लॉन्च की बरसात होने वाली है। चाहे आप स्पोर्टी बाइक के दीवाने हों, रोजमर्रा की कम्यूटर तलाश रहे हों या फिर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कुछ नया देखना चाहते हों, हर कैटेगरी में बड़ी लॉन्चिंग लाइनअप तैयार है। बता दें कि ट्रायम्प, होंडा और टीवीएस जैसे बड़े ब्रांड्स अपने दमदार नए मॉडल्स पेश करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं अगस्त, 2025 में आने वाली 5 सबसे चर्चित बाइक्स और स्कूटर लॉन्च के बारे में विस्तार से।ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 ट्रायम्फ अपनी स्टाइलिश कैफे-रेसर थ्रक्सटन 400 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि ट्रायम्फ थ्रक्सटन 400 मार्केट में 6 अगस्त, 2025 को लॉन्च होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे 2.6 से 2.9 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगाहोंडा CB125 हॉर्नेट एंड शाइन 100 DX होंडा...