नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मारुति सुजुकी ने हाल ही में विक्टोरिस (Victoris) लॉन्च की है जो अब तक कंपनी की सबसे फीचर लोडेड कार मानी जा रही है। हालांकि, अब कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara लेकर आ रही है जो फीचर्स के मामले में सभी मारुति मॉडल्स से आगे निकलने वाली है। इसमें ऐसे कई एक्सक्लूसिव फीचर होंगे जो अब तक किसी भी मारुति कार में नहीं मिले। आइए जानते हैं इसके पांच बड़े हाइलाइट्स के बारे में विस्तार से।फ्लैट फ्लोर डिजाइन मारुति e Vitara को पूरी तरह से नई इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसका फ्लैट फ्लोर डिजाइन स्पेस और कम्फर्ट को काफी बढ़ा देता है। इसका मतलब यह है कि पीछे बैठने वाले बीच के यात्री को भी वैसी ही अंडर-थाई सपोर्ट मिलेगी जैसी साइड पर बैठे लोगों को मिलती है।10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दूसरा बड़ा फीचर है इ...