नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- निसान अब भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में कंपनी एक नई एंट्री-लेवल 7-सीटर MPV निसान ग्रेविट (Nissan Gravite) पर काम कर रही है। इसकी कीमतों का ऐलान मार्च 2026 में किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही ग्रेविट को रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे ऑटो एंथूजियास्ट विवेक आर. ने स्पॉट किया। इसका कैमुफ्लाज्ड टेस्ट म्यूल सामने आना इस बात का संकेत है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय सड़कों पर उतारने की तैयारी में है।बजट-फ्रेंडली होगी एमपीवी स्पाई शॉट्स ग्रेविट को नेशनल हाईवे पर पूरी तरह ढके हुए कैमुफ्लाज के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। पहली नजर में इसका ओवरऑल साइज और शेप काफी हद तक रेनॉल्ट ट्राइबर जैसा लगता है। यह उसी CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। हालांकि, निसान इस MPV को अप...