सोनभद्र, फरवरी 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शनिवार को पार्टी कार्यालय पर बजट पर चर्चा को लेकर जिलाध्यक्ष नंदलाल की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, जिला प्रभारी अनलि सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट जन-जन के उत्थान, देश के विकास, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति अमृत काल की अभिव्यक्ति को पूर्ण करने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर नियमों मे छूट, नये संस्थानों के सृजन, शहरों के समृद्धि तथा आम आदमी की आय को बढ़ाने, सरकार की योजनाओं से गरीबों किसानों, महिलाओं, मजदूरों के कल्...