बुलंदशहर, फरवरी 22 -- बुलंदशहर। प्रदेश सरकार का बजट आने के बाद जिले के व्यापारियों में खुशी का माहौल है। विगत दिनों पहले उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों द्वारा डीएम को सौंपा गया ज्ञापन सफल रहा। सरकार ने उनकी प्रमुख मांगों को स्वीकार कर लिया है, जिससे व्यापारियों में खुशी की लहर है। गौरतलब हो कि व्यापारियों ने कुछ दिन पहले ही अपनी मांगों को लेकर डीएम के नाम केंद्रीय वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजा था, जिसमें आयकर छूट की सीमा 10 लाख रुपये करने, जीएसटी की दरें घटाने, स्वास्थ्य बीमा की विशेष सुविधा देने और 25 वर्ष से अधिक पंजीकृत व्यापारियों को विशेष सम्मान देने की मांग की गई थी। नगर में जिला इकाई ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा था, वहीं सिकंदराबाद और स्याना में तहसील स्तर पर भी अधिकारियों के जरिए यह ज्ञापन भेजा गया था। सरकार द्वार...