गढ़वा, जनवरी 30 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। केंद्र सरकार सदन में देश की बजट आने वाले दिनों में पेश करने वाली है। बजट को लेकर समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को उम्मीदें हैं। व्यवसायी वर्ग जीएसटी की प्रक्रिया सरल करने, कपड़ों को न्यूनतम टैक्स स्लैब में रखने, गृह निर्माण के सामानों पर एक समान जीएसटी का प्रावधान की मांग व्यवसायी कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार व्यवसायियों के हित में यह पहल करेगी। उसक अलावा आकांक्षी जिलों के लिए भी सरकार से बजट में अलग से प्रावधान करने की उम्मीद जतायी है। सिंचाई और स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरूस्त करने क अलावा आधारभूत संरचना को दुरूस्त करने की भी व्यवसायियों को उम्मीद है। उसके अलावा व्यवसायी वैकल्पिक उर्जा के संसाधनों को मजबूत और प्रोत्साहित करने पर बल दे रहे हैं। उसके अलावा बजट में सरकार हरेक जिले में व्यवसा...