फरीदाबाद, फरवरी 16 -- फरीदाबाद। त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने रविवार को भाजपा कार्यालय अटल कमल में प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ बजट पर संवाद किया। उन्होंने इस बजट को विकसित भारत का बजट बताते हुए कहा कि यह गरीबों के सपनों को साकार करने वाला और आर्थिक विकास को गति देने वाला है। बिप्लब देब ने कहा कि मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, किसान, महिला और गरीबों के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। सरकार ने किसानों के क्रेडिट कार्ड की ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है, जिससे उन्हें काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा देश में तीन नए यूरिया प्लांट लगाने की योजना से करोड़ों किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि देश की इ...