रामपुर, फरवरी 19 -- रामपुर। शहर विधायक आकाश सक्सेना बजट सत्र में सम्मिलित होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने रामपुर की विकास परियोजनाओं और रामपुर की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि इस बजट में भी रामपुर के लिए विशेष घोषणाएं हो जाएं, तो रामपुर भी बाकी जनपदों की तरह से तेजी से आगे बढ़ सकेगा। प्रदेश सरकार के बजट सत्र में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ में हैं। मंगलवार को सत्र शुरू होने से पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि अब रामपुर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहनी चाहिए। उन्होंने रामपुर की आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि रामपुर में छोटे एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने, नई औद्योगिक इकाइयों की...