गढ़वा, फरवरी 4 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एक गरीब कल्याणकारी और देश के विकास के प्रति समर्पित दूरदर्शी अंतरिम बजट है। विकसित भारत का संकल्प है तो आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य भी है। इस अंतरिम बजट में गरीब कल्याण, किसान का उत्थान, मातृशक्ति का सम्मान और युवाओं की मुस्कान समाहित है। ऐसे सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी और देश के जन-जन और हर क्षेत्र के सर्वांगीण कल्याण के लिए समर्पित युवा शक्ति, महिला, किसान, एवं गरीब वर्गों चारों स्तम्भों को सशक्त बनाने का कार्य करेगा। उक्त बातें सांसद वीडी राम ने कही।उन्होंने पेश किए गए अंतरिम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार जताया है। सांसद ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे उनके अथक परिश्रम के साथ जहां लगभग 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर...