मोतिहारी, मार्च 4 -- मोतिहारी, निसं। बिहार सरकार के सोमवार को पेश किए गए बजट में महिला सिपाहियों को तोहफा मिला है। महिला सिपाहियों को पदस्थापन थाने के आसपास राज्य सरकार उनका आवासन सुनिश्चित कराएगी। राज्य सरकार द्वारा किराए पर आवास लेकर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बताया जाता है कि जिले में करीब 600 महिला सिपाहियों की संख्या है। इसमें से लगभग 200 महिला सिपाही जिले के विभिन्न थाना में पदस्थापित है। कई जगहों पर इन महिला सिपाहियों के आवासन की सुविधा उपलब्ध नहीं है। वैसे थाना जहां महिला सिपाहियों के आवासन की सुविधा नहीं है, उनके लिए बजट में लाए गए प्रस्ताव से अब उनके रहने में असुविधा नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्र के थाना में आवासन की सुविधा नहीं रहने के कारण उन्हें दूसरे स्थान पर किराए के मकान में रहना पड़ता था, जहां से आने जाने में कई बार कठि...