गढ़वा, जनवरी 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अगले कुछ दिनों में आम बजट केंद्र सरकार की ओर से सदन में प्रस्तुत किया जाने वाला है। बजट देश के सर्वांगीण विकास के लिए दिशा तय करेगा। बजट में सभी वर्ग के लोगों के साथ महिलाओं के हित पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें उसके लिए बजट में विशेष प्रावाधान हो। उसके अलावा बजट में महिला शिक्षा और स्वरोजगार पर भी प्रावधान करने की जरूरत है। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर बजटीय प्रावधान हो। महिलाएं सभी क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है। महिलाओं के सर्वांगीण विकास के साथ उद्यमी महिलाओं के उत्पादों को बड़े बाजार तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। उसके अलावा संक्रमण से बचने और महिला जीवन के लिए जरूरी चीजों की उपलब्धता पीडीएस दुकान से भी हो। बजट में उसका प्रावधान करने की जरूरत है। उसके अलावा टैक्स...