अररिया, फरवरी 2 -- अररिया,निज संवाददाता अररिया के कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान ने कहा है कि बजट में बेरोजगारी, आर्थिक असमानता और मंहगाई दूर करने का कोई उपाय नहीं किया गया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने, आर्थिक असमानता को कम करने और मंहगाई दूर करने का प्रयास नहीं किया गया है तो इस बजट को भी 'विफल माना जाएगा।उन्होंने कहा कि इस समय देश बेरोजगारी,महंगाई,आर्थिक असमानता, व्यापार असंतुलन जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है।सिर्फ टैक्स स्लैब में छूट देने से आम लोगों का भला नहीं होने वाला है। भाजपा सरकार की यह बजट राजनीतिक स्वार्थ का अधिक व जनहित, देशहित का कम लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...