बेगुसराय, फरवरी 1 -- बीहट। केन्द्रीय बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा गया है। भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय बजट में बिहार के लिए नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, मखाना बोर्ड का प्रावधान से बिहार के विकास की रफ्तार तेज होगी। बिहार में तीन ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बनाये जाने की सराहना करते हुए भाजपा नेता श्रीसिंह ने कहा कि केन्द्रीय बजट गरीब-गुरबा, अन्नदाता किसान, महिलाओं व युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा पांच लाख करने, मध्यम वर्ग को आयकर में छूट, नया यूरिया प्लांट, मेडीकल व आईआईटी में सीटों की बढ़ोत्तरी से युवा लाभान्वित होंगे। श्रीसिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...