पटना, जनवरी 31 -- ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि पिछले वर्ष के केंद्रीय बजट में बिहार का विशेष ध्यान रखा गया था। हमें उम्मीद है कि इस बार भी प्रदेश के वासियों की आकांक्षाओ का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। मंत्री शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रेम, भाव और समर्पण किसी से भी छिपा हुआ नहीं है। हमारे नेता ने शराबबंदी, महिला सशक्तीकरण और पंचायती राज को सुदृढ़ करने की दिशा में उल्लेखनीय उदाहरण पेश कर बापू के सपनों को साकार किया है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है और कार्यों के आधार पर हमारे नेता को घेर नहीं सकते हैं, इसलिए व्यक्तिगत टीका-टिप्पणी पर उतारू हैं। आरोप लगाय...