पटना, फरवरी 1 -- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के बजट 2025 में बिहार पर विशेष फोकस रहा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपने बजट भाषण में बिहार में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड के गठन समेत कई अहम घोषणाएं कीं। इसके बाद चुनावी साल में बिहार की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइडेट (जेडीयू) के नेताओं का जोश हाई है। वहीं, विपक्ष ने इस बजट पर निराशा जताई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में चुनाव हैं, इसलिए मोदी सरकार सपना बेचने का काम कर रही है। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए कोसी पश्चिमी कोसी नहर परियोजना, फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना, नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण, मखाना बोर्ड की स्थापना, आईआईटी पटना के विस्तार जैसी घोषणाएं की गईं। बिहार के बीजेपी अध्यक्ष और नीतीश...