मुजफ्फरपुर, फरवरी 28 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर के विकास के लिए मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में बनी एक दर्जन से अधिक अहम परियोजनाएं अधूरी हैं। इनमें मल्टीलेवल पार्किंग, ठोस कचरा प्रोसेसिंग, ऑडिटोरियम और नगर निगम के नए प्रशासनिक भवन का निर्माण, सबसे बड़े फरदो आउटर नाले को एसटीपी से जोड़ने के साथ अन्य योजना शामिल हैं। ये योजनाएं फाइलों से बाहर ही नहीं निकल सकी है। इस वित्तीय वर्ष के बीते 11 माह में वार्ड स्तर पर विकास की रफ्तार काफी धीमी रही है। सड़क व नाला निर्माण का काम भी सुस्त है। इन परिस्थितियों के बीच 31 मार्च तक 603 करोड़ के बजट में से 176 करोड़ रुपये खर्च ही नहीं हो पाएंगे। करीब 30 प्रतिशत राशि बचने का अनुमान है। आलम यह है कि नगर निगम बोर्ड के स्तर पर प्रस्ताव पास होने के बावजूद सभी 49 वार्डों से जुड़ी सड़क व नाला निर्माण की 25-...