नई दिल्ली, जनवरी 4 -- मुंबई। लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) आर शंकर रमन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-27 के आगामी बजट में पूंजीगत व्यय दस प्रतिशत बढ़ सकता है। निजी पूंजीगत व्यय बढ़ने में सुस्ती की चिंताओं के बीच रमन ने कहा कि उन्हें राज्य के उच्च व्यय के कारण निजी निवेश के लिए संसाधनों की कमी का डर नहीं है। प्रणाली में पर्याप्त नकदी इस तरह के निवेश का समर्थन करेगी। रमन ने कहा, यदि भारत को 2047 तक एक विकसित अर्थव्यवस्था बनना है, तो बुनियादी ढांचे को एक बड़ी भूमिका निभानी होगी। मुझे लगता है कि सरकार को यह बात पता है। मुझे उम्मीद है कि वे इसके लिए बजट में पर्याप्त संसाधन आवंटित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...