धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद। जेएलकेएम महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डिंपल चौबे ने राज्य सरकार से बजट में पारा शिक्षकों के लिए वेतनमान तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बीस- पच्चीस वर्षों से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अल्प मानदेय में शिक्षा का अलख पारा शिक्षक निरंतर जगा रहे हैं। हजारों पारा शिक्षक वेतनमान की आस में अल्प मानदेय में ही काल के गाल समा गए हैं। सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हाथ घर लौटने को विवश हैं। वर्तमान सरकार ने चुनावी एजेंडे में पारा शिक्षकों को वेतनमान देने का वादा किया था, जो सिर्फ चुनावी वादा बनकर रह गया है। उन्होंने सरकार से बजट में विचार करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...