प्रयागराज, फरवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने बजट की खामियों को गिनाया है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025- 26 का बजट 50 लाख 65 हजार करोड़ का है, लेकिन 31 मार्च 2026 तक देश पर 196 लाख करोड़ का कर्ज हो जाएगा। इस 50 लाख 65 हजार के बजट में 12 लाख 76 हजार करोड़ रुपये सरकार लिए गए कर्जों के ब्याज के भुगतान के लिए खर्च करेगी। अब बाकी बजट में पैसों का खर्च कहा और किस प्रकार किया जाएगा भगवान मालिक हैं, क्योंकि इस बजट में पूंजीपतियों को सबकुछ दिया गया है। गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए कुछ भी नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...