मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मंगलवार को कृषि भवन नई दिल्ली के कक्ष संख्या 142 में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित प्री-बजट कंसल्टेशन मीटिंग में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक और पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने प्रतिभाग किया। संगठन की ओर से बैठक में उपस्थिति दर्ज कराते हुए किसानों की समस्याओं और कृषि क्षेत्र के सुधारों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया गया। धर्मेन्द्र मलिक ने कहा कि बजट में कृषि की राशि को दोगुना किया जाए। भाकियू अ. के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक ने कृषि विज्ञान केंद्रों, कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ, डिजिटल सलाह प्रणाली और गांव-स्तरीय कृषि सेवा केंद्रों को मजबूत करने की बात रखी। ताकि किसानों को आधुनिक ...