नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- दिवाली का नाम आते ही मन खुशियों से भर जाता है। हर तरफ रोशनी, मिठाइयों की खुशबू और खरीदारी का जोश दिखने लगता है। घर सजाने के लिए डेकोरेटिव आइटम से लेकर नए कपड़े, दीये, लाइट्स और गिफ्ट तक, दिवाली के त्यौहार पर ना जाने कितनी शॉपिंग करनी होती है। इस दिवाली अगर आप चाहते हैं कि कम बजट में कहीं से अच्छी शॉपिंग की जाए, तो दिल्ली-एनसीआर के कुछ बाजार आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। यहां ना सिर्फ सभी चीजों की खूब वैरायटी मिलती है, बल्कि दाम भी इतने कम होते हैं कि शॉपिंग करते वक्त आपको बजट की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती। चलिए जानते हैं दिल्ली के ऐसे ही कुछ स्पेशल मार्केट के बारे में जहां बहुत शॉट दाम में दिवाली की भरपूर शॉपिंग की जा सकती है।चांदनी चौक से करें दिवाली की शॉपिंग पुरानी दिल्ली का चांदनी चौक दिवाली के वक्त देखने लाय...