नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Budget 2025 Impact on RVNL: आज बजट पेश होने से पहले रेल विकास निगम यानी RVNL के शेयर उड़ान भर रहे थे। बजट में रेलवे के लिए कोई खास ऐलान न होने के कारण यह आज दिन के हाई 481.50 रुपये से फिसलकर दोपहर 1:40 बजे करीब 7 पर्सेंट नीचे 442.30 रुपये पर आ गया। आज एनएसई पर 440.85 रुपये पर खुला और 436.25 रुपये लो को भी टच किया। बजट से पहले आरवीएनएल पिछले 5 दिन में 15 फीसद से अधिक उछला। पिछले 5 साल में 1700 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले रेल विकास निगम ने कुछ महीनों से अपने निवेशकों को निराश कर रहा है। अभी पिछले 6 महीने में इसमें 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 647 रुपये और लो 213 रुपये है।इन रेल कंपनियों के भी शेयर लुढ़के आरवीएनल के अलावा भारत के अन्य सरकारी और निजी रेलवे कंपनियों से जुड़े श...